January 23, 2025

राशन कार्ड में नाम जुडवाने के नाम पर दो हजार रूपये के साथ एक दलाल चढ़ा विजिलेंस के हत्थे

Faridabad/Alive News : वीरवार को सेक्टर-12 स्थित मिनी लधु सचिवालय से सीएम फ्लाइंग की सूचना पर विजिलेंस की टीम ने एक दलाल को दो हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

दरअसल, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सेक्टर-12 के फुड एंड सेफ्टी विभाग में कुछ लोग है जो राशन कार्ड बनवाने से लेकर कार्ड में नाम चढ़वाने के एवज में लोगों से 6 से 8 हजार रूपये की रिश्वत वसूल रहे हैं। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी। इस पर विजिलेंस टीम ने निरीक्षक राजकुमार व ड्यूटि मैजिस्ट्रेट नरेश कुमार नायब तहसीलदार बड़खल के साथ मिलकर कार्यवाही की और आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। आरोपी दलाल जवाहर कॉलोनी का निवासी अंकुर रविन्द्र कुमार बताया जा रहा है।

संबंधित मामले की जानकारी देते हुए एसीपी राजेश चेची ने बताया कि महात्मा गांधी कालोनी निवासी सपना सेक्टर 12 के फुड सप्लाई विभाग में राशन कार्ड में अपना नाम जुडवाने के लिए गई थी। वहां उनकी मुलाकात दलाल अंकुर से हुई और अंकुर ने महिला से उनका काम करवाने के लिए दो हजार रूपये रिश्वत की मांग की। महिला ने इसकी शिकायत सीएम फ्लाइंग को दी और सीएम फ्लाइंग ने फरीदाबाद विजिलेंस को मामले पर ने कार्यवाही करने के आदेश दिए। जिस पर विजिलेंस ने पूरा जाल बिछाकर महिला को दलाल अंकुर के पास भेजा, जैसे ही अंकुर महिला से रूपये लेकर चलने लगा विजिलेंस टीम ने उसे धर लिया।