January 19, 2025

स्व. कन्हैया लाल की याद में श्रीराधा कृष्ण की मूर्ति का अनावरण 14 जनवरी को

Faridabad/Alive News : श्रीराम धर्मार्थ अस्पताल के प्रधान कंवल खत्री अपने भाई स्व. कन्हैया लाल की याद में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर दशहरा मैदान में श्रीराधा कृष्ण जी की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। मूर्ति का अनावरण फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन द्वारा किया जाएगा।

संगठन की चेयरपर्सन डा. राधा नरूला ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा होंगी जबकि महापौर सुमन बाला विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारेंगी। उन्होंने बताया कि प्रात: हवन और उसके बाद दोपहर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

प्रैस को सम्बोधित करते हुए डा. राधा नरूला ने बताया कि कार्यक्रम में धार्मिक एवं सामाजिक संगठन का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा और स्व. कन्हैया लाल सामाजिक संगठन से जुडे हुए थे, जिनका समाज में मान-सम्मान था। समाज का हर वर्ग कन्हैया लाल जी के अतुलनीय योगदान को भुला नहीं पाएगा।

प्रैसवार्ता में धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रधान जोगेन्द्र चावला, प्रधान श्रीराम धर्मार्थ अस्पताल कंवल खत्री, राधेश्याम चेयरमैन, जयपाल शर्मा, रामकुमार, सूरजभान आदि मौजूद थे।