November 16, 2024

बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 42,982 मरीज, 533 लोगों की मौत

New Delhi/Alive News : देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42,982 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 533 लोगों की जान चली गई। जबकि 41,726 संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दी है। आज दूसरे दिन कोरोना के मामलों में उछाल आया है। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 4,11,076 हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42,982 नए मामले सामने आए हैं और 41,726 संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक केरल में कोविड के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले दर्ज किये गए है। केरल में बीते 24 घंटे में कोविड के 22,414 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 34 लाख 71 हजार 563 हो गई। वहीं 108 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 17,211 हो गई।