January 8, 2025

जिले में आज दिनभर वीकेंड लॉकडाउन के नियमों की उड़ती रही धज्जियां

Faridabad/Alive News : लॉकडाउन को लेकर जो सख्ती शुरुआती चरणों में देखने को मिली थी, अब वीकेंड लॉकडाउन के दौरान ओल्ड और नीलम चौक के आसपास के इलाकों में उस सख्ती की धज्जियां उड़ती नजर आई है।

दरअसल, जहां पुलिस वीकेंड लॉकडाउन के दौरान लोगो को घरों में रहने और बेवजह घर से बाहर न निकलने के लिए जागरूक कर रही है। वहीं लोग सरकार, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन के प्रयासों पर पानी फेरने से पीछे नहीं हट रहे है। लोग घरों से बैंक, मेडिकल से दवाई लाने और राशन लाने के बहाने बहार निकल रहे है। जिले में सड़कों पर वाहनों का आवागम भी बेरोकटोक जारी है। नियमों की अवहेलना करने वाले लोग पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए है।

ऐसे में अगर समय रहते प्रदेश व पुलिस प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर सख्ती नहीं बरती तो जिले कोरोना संक्रमण की रफ्तार रुकने की वजह तेज होगी।
अपने संस्थान के समाचारों के लिए सम्पर्क करें। ई-मेल नीचे दी गई।