Faridabad/Alive News: एनआईटी नंगला चौक स्थित कर्मभूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 25 छात्रों ने मेरिट हासिल की, वहीं 75 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए। बोर्ड परीक्षा में मेरिट और फर्स्ट डिवीजन हासिल करने वाले छात्रों को स्कूल के चेयरमैन नंदराम पाहिल ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर चेयरमैन नंदराम पाहिल ने कहा कि छात्रों ने काफी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने छात्रों को समझाते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, हमेशा मेहनत करने से ही सफलता हासिल होती है। उन्होंने छात्रों से कहा कि अब से आप सभी की असली परीक्षा शुरू होगी। क्योंकि अब आपको समाज की चुनौतियों से जूझना होगा।
मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज कराने वाले छात्र
कर्मभूमि स्कूल के 25 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। इसमें नैंसी शर्मा, प्रणाम, वंशिका, फिजा मलिक, विशाखा, नेहा, शिवानी कुमारी, शिवानी पाठक, साक्षी, रीता, ईशा, निशा, कुसुम, विशाल, लक्ष्मी, उदय राज, आकाश, सुमेर, आरिफ, कपिल, तनु, लक्ष्मण, काजल, नेहा शर्मा, रमेश चंद आदि के नाम शामिल है।