November 9, 2024

ईडन गार्डन्स में पहली बार टी-20 में होगा भारत और पाक का मुकाबला

Alive News/ New Delhi,17 March: ईडन गार्डन्स में पहली बार टी-20 में होगा भारत और पाक का मुकाबला, जाने यहां किसका रहा है दबदबाफाइल फोटोनई दिल्ली: टी-20 विश्व कप में 19 मार्च को टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होने वाला है। एक तरफ जहां टीम इंडिया ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों खो दिया, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में अफरीदी की तूफानी पारी के बदौलत बांग्लादेश को 55 रनों से हराया।
16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में अफरीदी की शानदार पारी ने पाकिस्तान टीम का हौसला को बुलंद कर दिया है। वैसे विश्व कप के इतिहास में तो टीम इंडिया से पाकिस्तान एक बार भी नहीं जीता है, लेकिन ईडन गार्डन्स के लिए टीम इंडिया की अगली रणनीति क्या होगी, यह तो वक्त ही बताएगा।
c8c68555138b30f4853d7687103c22ba

वैसे न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया को सबक लेना ही होगा और पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच में खिलाड़ियों को अच्छा परफॉर्मेंस देना ही होगा। अब तक ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एक भी टी-20 मैच नहीं हुआ है। इसलिए इन दोनों के बीच का कोलकाता में यह पहला टी-20 मैच भी रोचक होगा।
अगर देखा जाए तो, टीम इंडिया के खिलाफ ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान का प्रदर्शन वनडे में काफी अच्छा रहा है। इस लिहाज से भी टीम इंडिया को सतर्क रहने की जरूरत है। ईडन गार्डन्स में अब तक टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच कुल तीन वनडे मैच हुए हैं, जिसमें सभी मैच में पाकिस्तान का ही कब्जा रहा है। इसके साथ ही 7 टेस्ट मैच भी खेले गए हैं, जिसमें 5 मैचों का नतीजा ड्रा रहा और एक-एक मैच दोनों की झोली में गया।
आइए, ईडन गार्डन्स में खेले गए टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच पर डालते हैं एक नजर :

वनडे मैच-
18 फरवरी, 1987- पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हराया
28 अक्टूबर, 1989- पाकिस्तान ने भारत को 77 रनों से हराया
13 नवंबर, 2004- पाकिस्तान ने भारत को 6 विकेट से हराया

टेस्ट मैच-
12-15 दिसंबर, 1952- ड्रा
30 दिसंबर, 1960- 4 जनवरी, 1961- ड्रा
29 जनवरी- 3 फरवरी, 1980- ड्रा
11-16 फरवरी, 1987- ड्रा
16-20 फरवरी, 1999- पाकिस्तान 46 रनों से जीता
16-20 फरवरी, 2005- भारत 195 रनों से जीता
30 नवंबर- 4 दिसंबर, 2007- ड्रा