January 23, 2025

लूटपाट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए लूट का प्रयास करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी की पहचान पलवल निवासी डालचंद व धर्मपाल के रूप में हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में डालचंद तथा धर्मपाल का नाम शामिल है। दोनों आरोपी पलवल जिले के रहने वाले हैं जिन्हें लूट का प्रयास करते गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम सेक्टर 62 एरिया में गश्त कर रही थी कि सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी आरोपी राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं और उनके पास अवैध हथियार भी हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक लोहे की रॉड तथा वारदात में उपयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई।

आरोपियों के खिलाफ आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने की आदि है और नशे की आपूर्ति के लिए लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं और इससे पहले भी कई मुकदमों में जेल की हवा खा चुके हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनो आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।