December 25, 2024

आरपीएस सबाना सोसाइटी में लड़की झूली फंदे से, छोडा सुसाइड नोट, जांच कर रही पुलिस

Faridabad/Alive News : पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया लड़की मूल रुप से बिहार की रहने वाली है। लडकी के परिजन दिल्ली के मीठापुर में रहते है। लडकी फरीदाबाद में नौकरी करती थी। लड़की अपने परिजनों से अलग सिंगल रुम सेट फ्लैट में रहती थी। लड़की के परिजनों को सूचित कर दिया है। लड़की करीब एक महीने पहले RPS सबाना EWS फ्लैट बीपीटीपी में रहने के लिए आई थी।

आज सुबह करीब 10.30 बजे पुलिस कन्ट्रोल रुम से लड़की के फांसी लगाने की प्राप्त सूचना पर इआरवी 167 मौके पर पहुंची जिसने लड़की को छत से लटके हुए देखा। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर थाना बीपीटीपी एडिशनल एसएचओ अपनी टीम के साथ और डॉ मनीषा एफएसएल की टीम मौके पर पहूंचे है। डॉक्टर की टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने फ्लैट के चेकिंग के दौरान कमरे से दुर्गंध आने पर कमरे में झांक कर देखने पर पता चाला की लडकी गले में फंदा लगाकर लटकी हुई है।

जिसकी सूचना सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को दी है। लडकी की लाश को पुलिस टीम ने उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया है। मौके से एक सुसाईड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि में अपनी मर्जी से फांसी लगा रही हूं। जिसमें किसी का कोई दोष नही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तफ्तीश में मामले की जांच में पता चलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।