November 15, 2024

गवर्नमेंट मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को नकल रहित परीक्षा की दिलाई शपथ

Faridabad/Alive News : अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ होने पर गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने विद्यार्थियों को नकल रहित परीक्षा की शपथ दिलाई। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि नकल से पास की गई परीक्षा स्वयं विद्यार्थी के लिए ही खतरनाक है।

नकल किसी के भी भविष्य को अंधकारमय बना देती है। नकल रहित परीक्षा से ही भविष्य संवर सकता है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी बिना भय के परीक्षाएं दें। परिश्रम के साथ अपनी तैयारी करें और शांत मन से परीक्षा को पूरा करें। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल में सम्मिलित न हों। नकल रहित परीक्षा ही आपको जीवन में आगे बढ़ा सकती है। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि परीक्षा में आने वाले अंक किसी की प्रतिभा का एकमात्र प्रमाण नहीं है। प्रत्येक बच्चे की प्रतिभा भिन्न भिन्न होती है उसी प्रतिभा के अनुसार बच्चे अपने रुचिकर क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं।