January 24, 2025

दिल्ली में युवकों ने धर्म और नाम छिपाकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों रुपये

New Delhi/Alive News : मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर की एक विधवा महिला के साथ बहुत हैरान करने वाली घटना सामने आई है। विधवा शालू का आरोप है कि उसके साथ दो युवकों ने अपना नाम बदलकर दुष्कर्म किया है। इसके अलावा दानिश राणा उर्फ दिनेश राणा उर्फ इनाम अली ने पीड़िता से अपना धर्म भी छिपाया है। इसके बाद पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ब्लैकमेल कर मोटी रकम और जूलरी ऐेंठ ली। बाद में धोखे से दानिश से महिला का निकाह पढ़वा दिया गया। उसे जबरन प्रतिबंधित मांस भी खिलाया गया। कुछ दिन बाद मारपीट कर उसे घर से जाने को कहा गया। छानबीन के बाद पुलिस ने शुक्रवार को दुष्कर्म, धोखाधड़ी, मारपीट, आपराधिक षड्यंत्र और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार दानिश के बुराड़ी इलाके के मकान में ही रह रही पीड़िता शालू का ससुराल छत्तीसगढ़ में है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2005 से उसकी ससुराल के मकान में कैसर नाम का व्यक्ति किराएदार था। सर्दियों में कंबल बेचने का काम करने वाले कैसर के साथ कई अन्य लोग भी रहते थे। वहीं फरवरी 2017 में शालू के पति की मौत हो गई। उसकी मुलाकात कैसर के साथ ही रहने वाले दानिश राणा उर्फ दिनेश राणा उर्फ इनाम से हुई। वह खुद को दिनेश राणा बताता था। आरोप है कि दिसंबर 2019 में शालू बाथरूम में थी तो उसने अश्लील फोटो खींच ली। इसके बाद वह शालू को ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने लगा। वर्ष 2019 से 2020 के बीच दानिश ने शालू से करीब 3.50 लाख रुपये ऐंठ लिये।

इसके अलावा पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे डरा-धमकाकर उसे बिलासपुर के होटल में ले गया। वहां दुष्कर्म करने के बाद अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने के साथ दुष्कर्म भी करने लगा। अप्रैल 2021 तक वह शालू से करीब 8.50 लाख रुपये और सात लाख रुपये कीमत की जूलरी ऐंठ चुका है। बाद में दिनेश शादी की बात कहने लगा। तीन अप्रैल 2021 को शालू अपनी नौकरानी के साथ दिल्ली आ गई। दिनेश ने नौकरानी को वापस छत्तीसगढ़ भेज दिया। इसके बाद वह शालू को अलग-अलग मकानों में रखता रहा।