January 10, 2025

कुछ घंटो में होगा तृणमूल और भाजपा के भविष्य का फैसला

Faridabad/Alive News : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद अब मतगणना जारी है। कुल आठ चरणों में हुए मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं भी हुई है। हालांकि मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तरह से तैयार है। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते आयोग स्वास्थ्य नियमों और सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दे रहा है।

दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया है कि राज्य में करीब 108 मतगणना केंद बनाए गए है। सभी मतगणना केंद्रों पर त्रि- स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। यहां बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन और वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। उन्होंने बताया कि 23 जिलों में फैले मतगणना केंद्रों पर कम से कम 292 पर्यवेक्षकों और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 256 कंपनियों को तैनात किया गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक आठ चरणों में मतदान सम्पन्न कराए गए थे।

अधिकारी के अनुसार दक्षिण 24 परगना में सबसे अधिक 15 मतगणना केंद्र बने हैं जबकि कलीपमोंग, अलीपुरद्वार और झारग्राम में एक-एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे से जारी है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए गिनती के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए गए हैं। संबंधित अधिकारी ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया शुरू करने से पहले सभी ईवीएम और वीवीपैट को विषाणु मुक्त किया गया है। उन्होंने बताया, ‘मतगणना प्रक्रिया में शामिल लोगों के लिए केंद्र के बाहर मास्क, फेसशील्‍ड और सेनिटाइजर रखे होने चाहिए। प्रत्येक केंद्र को मतगणना के दौरान कम से कम 15 बार विषाणु मुक्त किया गया है। हमने इसके लिए विशेष व्यवस्था की है।’