November 17, 2024

यूपी चुनाव को लेकर कल होगी बीजेपी की अहम बैठक, सीएम योगी समेत उम्मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा

Uttar Pradesh/Alive News: उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कल लखनऊ में अहम बैठक करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में यूपी बीजेपी के चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक में पहले और दूसरे फेज के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। इस बैठक में जिन नामों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उस पर केंद्रीय चुनाव समिति अंतिम फैसला करेगी. ये बैठक सोमवार को शाम 4 बजे होगी। बैठक में बीजेपी चुनाव समिति के 24 सदस्य शामिल रहेंगे।

शनिवार को ही चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के लिए चुनावी तारीखों का एलान किया है। इसके मद्देनज़र बीजेपी एक्शन में है. बैठक में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के अलावा इस बैठक में राधामोहन सिंह, सुनील बंसल, संजीव बाल्यान, राजवीर सिंह, विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्या, अरुण सिंह, रमापति त्रिपाठी, वाई सत्य कुमार, सुनील ओझा और संजीव चौरसिया मौजूद रहेंगे।

यूपी में कब कब होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में सात चरणों (पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और सातवां चरण 7 मार्च) में वोटिंग होगी। उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण (14 फरवरी) में वोट डाले जाएंगा, जबकि मणिपुर में दो चरणों (पहला चरण 27 फरवरी और दूसरा चरण 3 मार्च) में मतदान कराया जाएगा। इन सभी पांच राज्यों में पड़े वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। 10 मार्च के पांच राज्यों में नतीजों का एलान कर दिया जाएगा।