January 24, 2025

कचरा प्रबंधन के लिए जनता की जागरूक करना बेहद जरूरी: मनोहर लाल

Faridabad/Alive News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए जनता को जागरूक करना बेहद जरुरी है, तभी इस समस्या का निदान हो पाएगा। इसी दिशा में इस सेमिनार का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत नई-नई तकनीकों के संदर्भ में जानकारी दी गई, जो भविष्य में कचरा प्रबंधन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष जस्टिस आदर्श कुमार गोयल स्वयं इस सेमिनार में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में कचरा प्रबंधन की अलग-अलग तकनीक पर आधारित वक्तव्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में तरल कूड़ा प्रबंधन को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने सर्वप्रथम जानकारी दी। इसके साथ-साथ सीवरेज मैनेजमेंट, ट्रीटेड पानी के उपयोग, ट्रीटमेंट की तकनीक, जीरो लिक्विड डिस्चार्ज और एसटीपी पर अलग-अलग प्रस्तुती दी गई।

कार्यक्रम के दौरान जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम तकनीक पर प्रस्तुति दी गई। उन्होंने बताया कि आज पानी को बचाने के लिए नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल करना बेहद जरुरी है। अगर हम इन तकनीकों के माध्यम से पानी को बचाएंगे और उसे ट्रीट करेंगे तो इससे प्रदूषित पानी नदियों को दूषित नहीं करेगा। पर्यावरण संरक्षित होगा।