Faridabad/Alive News : औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार की सुबह करीब आठ बजे ओल्ड फरीदाबाद स्थित इंपिरियल ऑटो कंपनी में भीषण आग लग गई, जिसके चलते कंपनी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि घटना में कोई इंसानी नुकसान नहीं हुआ। दमकल विभाग की गाड़ियों ने एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
फरीदाबाद की इंपीरियल ऑटो कंपनी में सोमवार की सुबह करीब आठ बजे अचानक आग लगने से कंपनी में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके चलते कंपनी को लाखों का नुकसान हो गया। आग लगने के बाद इसकी सूचना दमकल को दी गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को काबू करने के प्रयास में जुट गई लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगते ही कंपनी के कर्मचारी कंपनी से बाहर आ गए और किसी को जान का कोई नुकसान नहीं हुआ।
वहीं कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात एक कर्मचारी ने पुलिस और दमकल विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गार्ड के मुताबिक आग सुबह करीब आठ बजे लगी। उस समय वह कंपनी के गेट पर ही मौजूद थे। कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही उन्होंने फरीदाबाद दमकल विभाग और पुलिस को फोन किया। लेकिन दोनों में से किसी ने उनका फोन रिसीव नही किया। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली दमकल विभाग को फोन किया। जिसके बाद लगभग 40 मिनट बाद दमकल की दो गाड़ियां कंपनी में आग बुझाने पहुंची। तब तक आग कंपनी में पूरी तरह फैल चुकी थी।