May 17, 2025

खबर का असर: नागरिक अस्पताल में वॉटर एटीएम के ठीक होने से मिली तीमारदारों को राहत

Faridabad/Alive News: नागरिक अस्पताल (बी.के) में स्मार्ट वाटर एटीएम मशीन अस्पताल प्रशासन ने ठीक करा दी है। 13 अप्रैल को अलाइव न्यूज़ ने अस्पताल की पड़ताल के दौरान “बीके अस्पताल की स्मार्ट वॉटर एटीएम मशीन निगल रही है लोगों के सिक्के” शीर्षक के नाम से खबर प्रकाशित की थी। मशीन लोगों के सिक्के डालने के बाद भी पानी नहीं निकल रही थी। और ना ही सिक्के वापस कर रही थी।

हमारे संवाददाता ने खबर प्रकाशित की अस्पताल प्रशासन (पीएमओ ) ने संज्ञान लते हुए मशीन ठीक करा दी है इससे नागरिक अस्पताल में आने वाले तीमारदारों को ठंडा पानी मिल सकेगा। यह तीमारदारों के लिए राहत भरी खबर है। पाठकों को बता दे कि नागरिक अस्पताल में इमेर्जेंसी के पास रखी वॉटर एटीएम मशीन काफी दिनों से खराब पड़ी थी। जिन तीमारदारों को एटीएम मशीन के खराब होने का पता नहीं था। वो लोग वाटर एटीएम से पानी निकलने के लिए मशीन में सिक्का डालते थे लेकिन ना तो सिक्का निकलता था और ना ही पानी

जिले का एकमात्र सामान्य अस्पताल होने के कारण यहां आने वाले मरीज ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर होते है। उन्हें पीने के पानी के लिए बाजार से महंगी वॉटर बोतल खरीदनी पड़ रही थी। अब मशीन ठीक होने से मरीजों के लिए राहत भरी खबर है।