February 25, 2025

आईएमए ने कुरुक्षेत्र हिंसा और हिसार अपहरण के खिलाफ किया निंदा प्रस्ताव पारित

Palwal/Alive News: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की 10 जनवरी को पहली बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में आईएमए के 100 से अधिक सदस्यों और कार्यालय धारको ने भाग लिया। इस बैठक में कुरुक्षेत्र में हिंसा की घटनाओं और हिसार में एक सहयोगी के अपहरण के प्रयास की निंदा करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस संदर्भ में हरियाणा के गृह मंत्रालय से किए गए अनुरोध पर दोनों मामलों में कार्यवाही की बात कही गई।

इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ अनिल मलिक ने आगामी वर्ष के लिए अपना विजन स्टेटमेंट प्रस्तुत किया। डॉक्टरों को तनाव मुक्त वातावरण प्रदान करना आईएमए हरियाणा की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। डॉक्टर जी.एस जसपाल, जेपीएस नलवा, डॉ. रोहतास यादव, डॉक्टर उदय यादव, डॉक्टर संदीप कालरा, डॉक्टर आरती सहित बड़ी संख्या में हरियाणा के दिग्गज डॉक्टर चंद्रिका मलिक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।