January 23, 2025

अवैध हथियार रखने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : सेक्टर 48 की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी गोविंद मूल रूप से मध्यप्रदेश के भोपाल जिले के गांव पादरी ईशान नगर का रहने वाला है। हाल में आरोपी सेक्टर -56 की झुग्गी में रहता है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 8 के क्षेत्र इंडस्ट्री एरिया सेक्टर 7 से कबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक बटन दार चाकू बरामद हुआ है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।