January 23, 2025

अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने एक अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश फरीदाबाद के गांव नंगला का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 के एरिया से 120 देसी शराब की बोतल के साथ काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से वारदात में प्रयोग में वेन्यू गाड़ी बरामद की गई है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अधिक मात्रा में शराब खरीद कर फुटकर में अधिक पैसे में बेच कर मुनाफा कमाने का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया है। आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की गई है।