January 24, 2025

अवैध शराब तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : अवैध शराब तस्करी मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी लोकेश उर्फ अल्लड मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के गाँव सेदरा गडी सेक्टर 142 है। यह फरीदाबाद के सरूरपुर गांव में किराए पर रहता हैं। आरोपी अनिल उर्फ नीना फरीदाबाद के गाँव अनखीर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी लोकेश को गांव झाड़सतली हाईवे से और आरोपी अनिल को जेसीबी टी पॉइंट से अवैध शराब सहित काबू किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई।