December 21, 2024

बिना परमिट वाली अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार

Palwal/Alive News : सदर थाना पुलिस ने गांव महेशपुर स्थित देव सरपंच ढाबे से बगैर परमिट वाली शराब को बरामद किया है। जबकि आरोपी पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया। पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी विरेंद्र के अनुसार गश्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गांव महेशपुर निवासी सुनील ढाबे पर शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई तो आरोपी सुनील ढाबे के पीछे से होता हुआ फरार हो गया। मौके से 76 पव्वा व 8 अद्धा शराब को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।