January 25, 2025

अवैध गांजा तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने दिल्ली से फरीदाबाद में गांजा सप्लाई करने आए आरोपी को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी विपिन कुमार स्थाई रूप से बिहार के छपरा जिले के गांव कमालपुर का रहने वाला है। आरोपी अस्थाई रूप से दिल्ली के सरिता विहार में रेलवे लाइन के पास बसी हुई झुग्गियों का रहने वाला है। आरोपी ऑटो चलाने का काम करता है। क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को फरीदाबाद के सेक्टर 31 बाईपास रोड के पास से अवैध गांजा सहित काबू किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फरीदाबाद में गांजा पत्ती सप्लाई करने के लिए आया था। हिसाब से सरिता विहार में बसी हुई रेलवे लाइन के पास झुग्गियों में किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी कम समय में अधिक पैसे कमाने के लालच में गांजा पत्ती बेचने का काम करता है। आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद में भी एक अवैध नशा तस्करी का मामला दर्ज है। आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।