Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में विकसित हाे रही अवैध कालाेनियाें में ताेड़फाेड़ की कारवाई जारी है। जिला नगर याेजनाकर एन्फाेर्समेंट ने पाखल व फतेहपुर तगा गांव के रकबे में विकसित हाे रही कालाेनी में ताेड़फाेड़ की। यहां कालाेनाइजराें ने बड़े प्लाट काटे हुए थे, जिन पर फार्स हाउस बन गए थे।
विभाग की टीम द्वारा फार्म हाउस, औघाेगिक व रिहायशी कालाेनी में बने हुए फार्म हाउस, मकान, चहारदीवार, राेड नेटवर्क काे ताेड़ दिया। इस दाैरान दाे अर्थमूवर का प्रयाेग किया गया था। ये कालाेनियां करीब 20 एकड़ में विकसित की जा रही थी।
क्या कहना है डीटीपीई का
इन कालाेनियाें में कई फार्म हाउस बन गए थे। इन्हें 20 से 30 लाख की लागत से तैयार किया गया था। जबकि जमीन की बाबत काेई सीएलयू नही लिया गया था। सभी काे ताेड़ दिया गया। अब यदि दाेबारा से यहां निमार्ण हुए ताे फिर कारवाई की जाएगी। कालाेनी विकसित करने वालाें के खिलाफ मामले भी दर्ज कराए जाएंगे।
-राहुल सिंगला, डीटीपीई