January 23, 2025

सैनिक कॉलोनी में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध निर्माण, नगर निगम में पहुंची शिकायत

Faridabad/Alive News: एक व्यक्ति नगर निगम के समाधान शिविर में लगातार स्टिल्ट पार्किंग में अवैध निर्माण शिकायत लेकर पहुंचा। इस शिकायत पर नगर निगम अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जल्द कार्यवाही करने की बात कही।

सैनिक कॉलोनी निवासी रमेश ने अपनी शिकायत में बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाला व्यक्ति पार्किंग की जगह पर निर्माण कर रहा है उन्होंने उसे मना भी किया लेकिन उसने एक नहीं सुनी। रमेश की शिकायत को लेकर संयुक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग ने कार्यवाही करते हुए कहा कि जल्द ही सभी अवैध निर्माण पर दोबारा से कार्यवाही शुरू की जाएगी।

साल 2016 में सैनिक कॉलोनी सोसायटी की ओर से बिल्डिंग बायलाज की अनदेखी करके बनाई गई इमारतों को लेकर नगर निगम के खिलाफ हाई कोर्ट में केस डाला गया था, जिसमें कहा गया कि पार्किंग के स्थान पर फ्लैट बनाकर उन्हें बेच दिया गया। जिन इमारतों के तीन मंजिला के नक्शे पास थे, उनमें चार मंजिल का निर्माण कर दिया गया।

नक्शे से बाहर जाकर अतिरिक्त निर्माण किया गया। इस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। इन निर्माणों को लेकर निगम ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद अक्टूबर 2024 में तोड़फोड़ की थी। एफआइआर भी दर्ज कराई थी। बावजूद इसके कई जगह लोगों ने पार्किंग की जगह म फिर से निर्माण कर दिया।