January 8, 2025

आईआईटी गुवाहाटी 4 जून को कराएगी जेईई एडवांस परीक्षा, आवेदन का आज अंतिम मौका

New Delhi/Alive News :भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश पाने के लिए स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस परीक्षा शामिल होने की आवश्यकता होती है। जेईई एडवांस परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है। देशभर के आईआईटी संस्थानों में एडमिशन का सपना देख रहे स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक सूचना है। जेईई एडवांस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है जो की समाप्त होने वाली है। परीक्षा का आयोजन करने वाली आईआईटी गुवाहाटी रविवार 07 मई को एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की विंडो को बंद कर दिया जायेगा। अब ऐसे में, जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक इस एग्जाम के लिए आवेदन नहीं किया है।और योग्य भी हैं वे तुरन्त जा अपना रजिस्ट्रेशन अप्लाई कर दें।आवेदन करने के लिए कैंडिडेटस को आधिकारिक वेबसाइट http://jeeadv.ac.in पर मौजूद लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 08 मई, 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद किसी का कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इस तरह कर सकते है आवेदन

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक साइट http://jeeadv.ac.in पर जाये। उसके बाद पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें। एक बार हो जाने के बाद, खाते में प्रवेश करें। फिर आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका आवेदन जमा हो गया है। पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

जेईई एडवांस एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 29 मई को उपलब्ध कराया जाएगा। हॉल टिकट पोर्टल पर 4 जून तक उपलब्ध रहेंगे। जेईई एडवांस परीक्षा 4 जून को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।