December 23, 2024

अगर आपका बच्चा भी करता है अपशब्दों का इस्तेमाल तो डाटे नहीं, गौर करें

Education /Alive News: कहते हैं कि बढ़ती उम्र के साथ बच्चों में कई तरह का बदलाव देखने को मिलता है। बच्चे अपने बड़ो को देखकर काफी कुछ सीखते हैं। वहीं देखा जाए तो कुछ बच्चे गलत संगत में रहकर अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगते हैं। ऐसे में लोग उनकी परवरिश पर सवाल खड़ा करने लगते हैं। वही इस बात का डर अभिवावक को भी बना रहता है कि कहीं उनका बच्चा बिगड़ न जाये। इसलिए पेरेंट्स को अपने बच्चो पर नज़र रखनी चाहिए। ताकि उनका बच्चा गलत संगत में रहकर गलत चीज़े न सीखे।

ओवररिएक्ट न करें
कई बार ऐसा होता है कि जब बच्चा कोई गलत शब्द इस्तेमाल करता है तो माता-पिता उसे तुरंत डांटना या ओवररिएक्ट करना शुरू कर देते हैं। लेकिन ऐसा करने से बचें। हो सकता है कि बच्चा जिस शब्द का इस्तेमाल कर रहा हो, उसे उस शब्द का वास्तविक अर्थ ही ना पता हो और ऐसे में जब आप उस पर गुस्सा करें तो उसे समझ ही ना आए कि आप इस तरह का व्यवहार क्यों कर रहे हैं।

जड़ का पता लगाएं
कई बार बच्चों के अपशब्द बोलने के पीछे उनके दोस्त और संगत जिम्मेदार होती है। ऐसे में सबसे पहले इस बात का पता लगाएं कि आपके बच्चों की संगति कैसी हैं। अगर बच्चे के दोस्तों में कोई इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करता है तो बच्चे को उससे दूर रहने क

बच्चों को सजा ना दें
जब बच्चे गाली-गलौज शुरू कर देते हैं तो, उनके माता-पिता उन्हें तुरंत डांट देते हैं या एक थप्पड़ लगा देते हैं। लेकिन, ऐसा करने से बात बनने की बजाय बिगड़ सकती है। डांट या पिटाई से बच्चे जिद्दी और हठी बन सकते हैं और उनकी गाली देने की आदत और भी बिगड़ सकती है। इसीलिए, बच्चों को तब समझाएं जब उनका गुस्सा शांत रहे। उनसे कहें कि अगर वे इसी तरह गाली देते रहेंगे तो बाकी बच्चे उनके साथ रहना बंद कर देंगे और स्कूल या ट्यूशन जैसी जगहों पर भी लोग उसे नापसंद करने लगेंगे।

बच्चो के सामने न करे गाली का इस्तेमाल
जब बच्चे गाली-गलौज करना सीख जाते हैं तो इसकी वजह उसके माता-पिता या आस-पास के लोग ही होते हैं जिनके मुंह से वह गालियां सुनते हैं और दोहराते हैं। इसीलिए, जब भी बच्चे के साथ हों तो अपनी बातचीत के लहजे पर ध्यान दें, बच्चों के सामने किसी से बहस या झगड़ा करने से बचें। आपके मुंह से निकलें अपशब्द बच्चे के सामने गलत उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। इसीलिए, अगर आप गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल करेंगे तो बच्चे भी गाली देना ही सीखेंगे। इसीलिए, बच्चों के सामने गाली देने की आदत ना दोहराएं।

बच्चे का ध्यान कहीं और लगाएं
कई बार आस-पास के माहौल या संगत की वजह से भी बच्चा गलत शब्द बोलना सीख जाता है। ऐसे में अगर आपके बार-बार मना करने के बावजूद भी बच्चा गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है तो उसका ध्यान वहां से हटाने के लिए उसे उसकी पसंद की कोई हॉबी क्लास ज्वाइन करवा दें। ऐसा करने से बच्चा गलत शब्द बोलना
भूल जाएगा।