December 24, 2024

ठंड में होंठ फटने की समस्या से हैं परेशान, तो इन दो चीज़ो का करे इस्तेमाल

lifestyle/Alive News: बदलते मौसम की वजह से हमारी त्वचा के साथ साथ हमारे होठ भी फटने लगते हैं जिसके कारण लोग अक्सर परेशान रहते हैं। बता दें कि जिस तरह शरीर को हाइड्रेट रखने की जरुरत होती है ठीक उसी तरह हमारे होठों को भी हाइड्रेट रखने की जरूरत होती हैं। होठ फटने की समस्या पानी कम पीने के कारण होती है। अगर आप भी अपने फटे होंठों की समस्या को दूर करा चाहते हैं तो इन घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं।

शहद को सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. शहद आयुर्वेद में औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि शहद से फटे होंठों से राहत पा सकते हैं जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। होंठो को सुखने से बचाने के लिए आप वैसलिन के साथ शहद को मिलाकर होंठों पर लगाएं फिर साफ कपड़े या कॉटन से क्लीन करें ये आपके होंठों को फटने से बचाने के अलावा मुलायम बनाने में भी मदद कर सकता है।

नारियल तेल को स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ये प्राकृतिक मॉश्चराइजर की तरह काम करता है। इसमें फैटी एसिड होते हैं जो स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ होंठों को सॉफ्ट रखने में भी मदद कर सकते हैं। नारियल तेल में एक से दो बूंद एसेंसियल ऑयल मिला कर लगाने से फटे होंठों की समस्या से राहत मिल सकती है।