December 25, 2024

बढ़ते वजन से हैं परेशान, तो इस्तेमाल करें नींबू, चुटकियों में गायब होगा बॉडी फैट

Lifestyle/Alive News : इन दिनों बदलती लाइफस्टाइल की वजह लोग कई समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। मोटापा इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे आजकल दुनियाभर में कई लोग परेशान है। अगर समय रहते इसे कंट्रोल न किया जाए, तो इससे कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में वेट लॉस करने के लिए लोग नींबू पानी को रूटीन का हिस्सा बनाते हैं। कई लोग सुबह उठते ही नींबू पानी पीते हैं। इसमें शहद मिलाकर पीना एक अच्छे दिन की शुरुआत के लिए एक बढ़िया तरीका है।

कुछ लोगों का मानना है कि सुबह नींबू पानी पीने से उन्हें इंस्टेंट एनर्जी मिलती है और वह दिनभर के लिए रिचार्ज रहते हैं। ऐसे तो नींबू पानी एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक है, जिसे पीने के बाद मूड फ्रेश होता है और शरीर को ठंडक मिलती है, लेकिन ये कहना कि इससे वजन कम होता है, इस बात की पुष्टि करना जरूरी है। आइए जानते हैं कि वजन कंट्रोल करने के लिए नींबू पानी पीना कितना सही और असरदार है

वेट लॉस और नींबू पानी
ऐसे कई शोध हुए हैं, जिनके अनुसार नींबू पानी पीने से वजन पर असर पड़ता है। सुबह गुनगुने पानी में नींबू निचोड़ कर पीने से शरीर का मेटाबोलिक रेट 30% तक बढ़ जाता है, जिससे वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
नींबू पानी में कैलोरी की मात्रा भी कम होती है। ऐसे में कोई हाई कैलोरी युक्त ड्रिंक पीने से अच्छा है कि नींबू पानी पिया जाए, जिससे शरीर में कम कैलोरी जाए और वजन नियंत्रित रहे।
नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो इसे एक अच्छा एंटी-ऑक्सीडेंट बनाता है, जिससे शरीर में पर्याप्त मात्रा में विटामिन जाता है और एक्सरसाइज करने के दौरान ये फैट बर्न करने में मदद भी करता है और इम्युनिटी भी बढ़ाता है।
नींबू में मौजूद पेक्टिन फाइबर देर तक पेट भरा रहने का एहसास दिलाता है, जिससे जल्दी भूख नहीं लगती है और क्रेविंग कम होती है। इस तरह से भी ये वजन कंट्रोल करने में मदद करता है।
नींबू पानी से शरीर हाइड्रेटेड बना रहता है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है। एक शोध के अनुसार जो लोग डिहाइड्रेटेड होते हैं, उनमें मोटापे की समस्या ज्यादा पाई जाती है।
डिहाइड्रेशन से पाचन भी प्रभावित होता है, इसलिए नींबू पानी के सेवन से पाचन क्रिया भी सुचारू रूप से संचालित होती है।

ज्यादा नींबू पानी भी हानिकारक-
सिर्फ नींबू ही नहीं, किसी भी सिट्रस फ्रूट के नियमित और अधिक सेवन से दांतों की ऊपरी परत इनामेल प्रभावित होती है और इस तरह एसिड इरोजन से दांत कमजोर हो सकते हैं। इसलिए बहुत अधिक मात्रा में नींबू पानी पीने से परहेज करें।