Faridabad/Alive News: बीते शुक्रवार को सारन थाना में एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गई है। सारन थानाध्यक्ष ने टीम गठित कर निर्देश देते हुए लड़की को ढूँढने का प्रयास शुरू किया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों और तकनीकी के आधार पर गुमशुदा लड़की को सेक्टर 22 रोड से सकुशल बरामद कर लिया।
बरामद लड़की को पुलिस सारन थाना ले आई और लड़की के परिवार वालों को भी थाने पर बुला लिया गया। लड़की के परिजनों के सामने पुलिस ने उससे बिना बताये घर से जाने का कारण जानना चाहा तो लड़की ने बताया कि उसके अभिभावक उसकी भावनाओं का सम्मान नही करते हैं और उसकी मां उसे मोबाइल का प्रयोग नहीं करने देती तथा सारा दिन उसके घर का काम करवाती रहती है। इसी बात से वह नाराज होकर घर से चली गई थी।
पुलिस ने विधि-सम्मत प्रक्रिया पूरी करते हुए लड़की को उसके परिजनों को सौंपते हुए कहा कि आजकल के बच्चे हँसी-मजाक में कही हुई बात का भी बुरा मान लेते हैं और अनुचित कदम उठा लेते हैं। अभिभावकों को उनके बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान रखकर भावनाओं को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए।