December 23, 2024

जेजेपी प्रत्याशी को जीताओं, पूर्व की भांति करवाएंगे क्षेत्र का विकास : डाॅ. अजय चौटाला 

Dadri/Alive News: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आने वाली 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी राव बहादुर सिंह को बड़े बहुमत से विजयी होंगे। उन्होंने कहा की जेजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में उनके सांसद काल की भांति कोई कोर-कसर नहीं रहने दी जाएगी। डाॅ. अजय चौटाला ने सोमवार को दादरी हल्के गांव निमड़ी, मालकोष, सांवड, लांबा, मिसरी, कमोद, खातीवास, लोहरवाडा और अचीना का दौरा कर ग्रामीणों से जेजेपी प्रत्याशी राव बहादुर सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की।

गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जेजेपी अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए डॉ.  अजय सिंह चौटाला ने कहा की कार्यकर्त्ताओं के मेहनत और निष्ठा के दम पर जेजेपी संगठन पुर्णतः मजबूत हैं। बूथ स्तर तक संगठन ईकाई प्रभावी ढंग से कार्य कर रही हैं। डाॅ. अजय चौटाला ने कहा की गत साढ़े चार वर्ष में प्रदेश सरकार में सहभागी बनकर जेजेपी ने जनकल्याण के लिए बहुत कार्य किए हैं। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार में छोटे पार्टनर होने के कारण बुढ़ापा पेंशन को 5100 रुपए करने जैसी कुछ इच्छाएँ पूरी नहीं हो सकी परन्तु हरियाणा वासियों के सहयोग और आशीर्वाद की बदौलत जब पुनः प्रदेश की बागडोर हमारे हाथ होगी तो निश्चित तौर पर कोई कोर-कसर नहीं रहने दी जाएंगी।

इस अवसर पर जेजेपी प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, पूर्व विधायक राजदीप फौगाट, जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, राजेश फौगाट समसपुर, भुपेंद्र परमार, हल्काध्यक्ष राकेश कलकल, आशीष निमडी, लक्ष्मी बलौदा, देवेन्द्र बिगोवा, संजीव चरखी, रविंद्र सांगवान चरखी, ऋषिपाल उमरवास, अशोक सिहाग, धर्मराज फौगाट, विष्णु वाल्मिकी, विनोद मौड़ी, राजवंती कमोद, ओमपाल चौबारला, कालु निमली, जतीन गर्ग, राजेश चहल, उमेद ओमबीर मालकोष, हरेन्द्र हांडा, पवन सांवड, गौरव चौबारला, प्यारेलाल लांबा, सुनील मिसरी, जगदीश कमोद, मोनु यादव मिसरी, जोरा सिंह लोहरवाडा, विकास बीडीसी अचीना, अमृतपाल अचीना इत्यादी उनके साथ थें।