January 27, 2025

रंगदारी नहीं मिली तो होटल संचालक से की मारपीट, केस दर्ज

Palwal/Alive News: कैंप थाना क्षेत्र स्थित ओयो होटल में घुसकर तोड़फोड़ करने, संचालक से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक नामजद और पांच-छह अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी संजय कुमार के अनुसार पलवल की कृष्णा कालोनी निवासी राहुल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका रेलवे रोड़ पर ओयो होटल है। गत 9 जुलाई की शाम 4 बजे छह-सात युवक अचानक अंदर आए कमरे में जाकर बैठ गए। उक्त युवक कमरे के अंदर हंगामा करने लगे। पीड़ित ने उक्त लोगों से कारण पूछा तो एक युवक ने अपना कल्लू निवासी कृष्णा कालोनी बताते हुए 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग की।

उक्त युवकों को उस समय तो वहां से जैसे-तैसे वापस भेज दिया। लेकिन उसी दिन रात 8 बजे उक्त युवक वापस होटल पर आए और आते अंदर फर्नीचर के साथ तोड़फोड़ शुरु कर दी। पीड़ित ने विरोध किया तो मारपीट की और जेब में रखे 50 हजार रुपये निकाल लिए और कहने लगे कि यदि होटल चलाना है तो रंगदारी देनी ही पड़ेगी वरना अंजाम और भी बुरा होगा। सभी आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।