Faridabad/Alive News : शिव दुर्गा बिहार स्थित आइडियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह पूर्वक और हर्षोल्लास से स्कूल की प्रिंसिपल सुदेश भड़ाना के निर्देशों पर किया गया। इस मौके पर क्रिसमस के साथ नव वर्ष के आगमन की खुशी भी मनाई गई। क्रिसमस के अवसर पर स्कूल प्रागंण को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया था।
इस मौके पर स्कूल के जूनियर विंग के छात्र सेंटा, प्रभु यीशु, मैरी और परियां बनकर आए थे, वहीं कुछ छात्र फादर की वेशभूषा में भी नजर आए। लाल और सफेद रंगों में सजे यह छात्र सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। इस मौके पर छात्रों ने जमकर मौज मस्ती की और क्रिसमस के महत्व को जाना । इस मौके पर स्कूल की जूनियर विंग की छात्राओं ने ट्विंकल ट्विंकल क्रिसमस लाईट क्रिसमस आया और टू मैरी आईज जैसी कविताएं भी प्रस्तुत की गई।
इसके बाद क्रिसमस-ट्री को स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा लैंप और विभिन्न खिलौने से सजाया गया। क्रिसमस के अवसर पर विशेष सभा का आयोजन किया गया। सेंटा क्लाज बने बच्चों द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई साथ ही मिठाईयां और कैंडिस भी बांटी गई।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सुदेश भड़ाना ने बताया कि आईडियल स्कूल अपने चारों ओर मूल्य, व्यक्तिगत निष्ठा, वैश्विक नागरिकरण सेवा करने की वचनबद्धता तथा लगातार आगे बढऩे पर विश्वास दिलाता है और उन्होंने सभी को क्रिसमस व नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। सभी विद्यार्थियों ने इस आयोजन का आनंद लिया। इस मौके पर स्कूल का समूह स्टाफ मौजूद था।