January 22, 2025

तीन महीने में सीवर की समस्या से बडख़ल विधानसभा को निजात दिलाऊंगा: विजय प्रताप

Faridabad Alive News: प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद तीन महीने के अंदर न तो आपको कहीं सीवर बहता हुआ मिलेगा, न कहीं कचरा मिलेगा और न ही टूटी सडक़ें मिलेंगी। विजय प्रताप सिंह ने क्षेत्र की जनता से वादा करते हुए बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-21डी, एसजीएम नगर, सेक्टर-48 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, एनआईटी 5 के, जे ब्लॉक, फ्रूट गार्डन, फतेहपुर चंदीला, नालंदा अपार्टमेंट सेक्टर-21सी, ग्रीनफील्ड कॉलोनी में ताबड़तोड़ जनसभाओं का सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर हर परिवार का एक कार्ड बनेगा जिसकी कीमत एक हजार से लेकर 1500 रुपए होगी। लेकिन, इस कार्ड से एक परिवार को 25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिलेगा। विजय प्रताप ने कहा कि जो गाय के नाम पर वोट मांगते हैं, वो ही गौमाता के नाम पर पैसे डकार रहे हैं। गौसेवा आयोग का 100 करोड़ का बजट है, लेकिन गायों के लिए कोई काम इन लोगों ने नहीं किया। विजय प्रताप ने वादा किया कि तीन महीने के अंदर आपको शहर में आवारा पशु, गाय व बैल नहीं मिलेंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने आपके 10 साल बर्बाद कर दिए हैं, आज भी लोग सडक़, सीवर एवं पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। 2 घंटे से भी अधिक समय से इंतजार कर रहे लोगों को विजय प्रताप ने कहा कि आप लोगों की तपस्या व्यर्थ नहीं जाएगी।

एसजीएम नगर क्षेत्र में लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरी कॉलोनी को पक्का करने का काम हम करेंगे। विजय प्रताप ने कहा कि आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। कांग्रेस पार्टी में ही जनता का हित जुड़ा हुआ है, किसान, मजदूर, सरपंच, युवा एवं महिलाएं सभी को पूरा मान-सम्मान देने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है। लोगों को बिजली, पानी सडक़, सीवर जैसी सुविधाओं के लिए जूझना नहीं पड़ेगा, बल्कि शहर को हाईटेक सिटी बनाने की तरफ हमारा फोकस रहेगा।

उन्होंने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं भारतीय जनता पार्टी अपने दस साल के शासनकाल में नाहर सिंह स्टेडियम को पूरा नहीं करवा पाई, लेकिन सरकार आने पर शहर में स्पोर्टस सिटी लाने का काम आपका यह सेवक, आपका भाई करेगा। उसके लिए बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में मैंने जगह भी चिन्ह्ति कर रखी है। हमारे क्षेत्र के युवाओं, खिलाडिय़ों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं यहीं पर मिलेंगी।

इसके अलावा सैक्टर-48 में हेल्थ सेंटर, सामुदायिक केन्द्र, स्कूल खोला जाएगा। इसलिए आपसे अपील है कि आगे बढक़र बडख़ल के विकास में अपना योगदान दें, आगे का काम हमारा होगा।