December 22, 2024

“मैं तो बिना बात का लांडा बूचा एमएलए बनकर रह गया”

Hisar/Alive News: हरियाणा के हिसार जिले की नारनौंद अनाज मंडी में मंगलवार को हुई एक जनसभा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने ही रामकुमार गौतम ने प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने दुष्यंत चौटाला के बारे में बोलते हुए कहा कि खोपर मुझे सीढ़ी (पेड़ी) बनाकर खुद ऊपर चढ़ गया और मैं तो बिना बात का लांडा बूचा एमएलए बनकर रह गया।दुष्यंत देवीलाल के नक्शे कदम पर चलेगामैंने सोचा था कि यह लड़का (दुष्यंत चौटाला) देवी लाल के नक्शे कदम पर चलेगा और देवीलाल का असली वारिस होगा।

अगर वह मेरी मानता, तो मैं उसको देवीलाल के नक्शे कदम पर चलाता, लेकिन उसकी मनसा ठीक नहीं थी। उचाना में पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह की माता प्रेमलता ने उसको 48 हजार वोटों से हराया था। उसके बाद मैंने व मेरे आदमियों ने उसकी मदद कर उसको उचाना से जिताया, लेकिन मैं बिना बात का एमएलए बनकर रह गया।