January 22, 2025

राजेश नागर ने बनाई विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति

Faridabad/Alive News: भाजपा विधायक राजेश नागर को पुन: तिगांव विधानसभा से उम्मीदवार बनाए जाने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। शनिवार को उनके कार्यालय पर क्षेत्र की सरदारी और समर्थक जुटे। जिन्होंने चुनाव में जीत की रणनीति बनाई।

राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार सरकार का हिस्सा बनने का अवसर मिला है। इसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते हैं। लोगों ने पिछले चुनाव में भी दिन-रात, बारिश, धूप को भी नहीं देखा और अपने समर्थन की आंधी से हरियाणा में सर्वाधिक मतों के साथ विजयी बनाया।

नागर ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सच्चे सिपाही हैं और प्रदेश को विकास पसंद सरकार बना रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, सरपंच वेद प्रकश अधाना, सरपंच विक्रम प्रताप नागर, सरपंच धर्मसिंह, सरपंच संजीव कुमार नीमका और जिला पार्षद संदीप भाटी सहित अन्य मौजूद रहे।