January 20, 2025

पत्नी की नाराजगी दूर करने आया था पति, न मानने पर चलायी गोली

Haryana /Alive News: गोहाना रोड स्थित वीटा मिल्क प्लांट के साथ लगते प्रवेश नगर इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जिसमे बताया जा रहा है कि के सेक्टर-9 निवासी कृष्ण गोदारा अपनी पत्नी को मनाने के लिए उसके माईके गया था। परन्तु वह अपनी पत्नी को मनाने में नाकाम रहा जिसके बाद कृष्ण ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को डराने के लिए घर से बाहर आकर गोली चला दी।

पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने कृष्ण गोदारा की पत्नी मोनिका की शिकायत पर केस दर्ज किया है। मोनिका ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2009 में बहादुरगढ़ के कृष्ण गोदारा के साथ हुई थी। अब दोनों के बीच अनबन रहती है। मोनिका के अनुसार वो इसी के चलते प्रवेश नगर अपने मायके में मां निर्मला के साथ पिछले एक साल से रह रही है। वीरवार को उसका पति कृष्ण अपने भांजे सोनीपत के गांव जाटी निवासी जतिन के साथ प्रवेश नगर में उनके घर आया था। वो उसे मना कर वापस ले जाना चाहता था।

मोनिका ने बताया कि कृष्ण ने शराब पी रखी थी इसी बीच उनमें फिर से बहस हो गई और उसने ससुराल जाने से मना कर दिया। गेट पर खड़ा होकर निकाली पिस्तौल बहस होने के बाद कृष्ण घर के बाहर आकर गेट पर खड़ा हो गया। मोनिका का कहना है कि कृष्ण उसने अवैध पिस्तौल निकालकर हवाई फायरिंग करनी चाही तो उसने उसे पकड़ लिया। इसी बीच कृष्ण ने जमीन में नीचे गोली चला दी। इसके बाद कृष्ण और जतिन ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।