January 22, 2025

पति पत्नी के साथ हुई मारपीट, पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही

Faridabad/Alive News: सरकारी फ्लैट का किराया वसूलने वालों का विरोध करने वाले पति पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार जब वह आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने चौकी सेक्टर 55 पहुंची तो एएसआई कमल सिंह ने शिकायत दर्ज करने की बजाय पीड़िता के पति के साथ मारपीट कर उसे चौकी में बैठा लिया।

दरअसल, उक्त मामले में पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई है। पीड़िता का नाम गीता पत्नी रवि निवासी फ्लैट नंबर 1985 सेक्टर 56 आशियाना फ्लैट फरीदाबाद के रूप में हुई है। पीड़िता के अनुसार वह पिछले 2 महीने से सरकारी फ्लैट में रहती है। उसके अतिरिक्त अन्य भी यहां निशुल्क रहते हैं।

सरोज नामक महिला यहां रहती है। सरोज विशेष समुदाय की महिला है। सरोज ने पीड़िता पर किराया देने का दबाव बनाया। पीड़िता ने किराया देने से मना किया तो शुक्रवार शाम करीब 5:00 बजे पीड़िता और उसके पति रवि के साथ मारपीट के गई तथा जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई।

पीड़िता के अनुसार रवि को एक पेड़ से बांधकर डंडों व लोहे की रॉड उसे बेरहमी से पीटा गया। पीड़िता ने जब पति को बचाने का प्रयास किया तो सरोज और अन्य ने उसके साथ भी मारपीट कर जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया तथा उसके घर का सामान निकाल कर बाहर फेंक दिया।

पीड़िता के अनुसार जब उसने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी तो पुलिस की तरफ से उन्हें कोई सहायता नहीं मिली। महिला का आरोप है कि चौकी सेक्टर 55 के एएसआई कमल सिंह ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय पीड़िता के पति के साथ मारपीट की और थाने में बिठा लिया। पुलिस ने 5000 रुपए लेने बाद उसके पति रवि को छोड़ा।