November 18, 2024

मानव सेवा इंसान का सबसे बड़ा धर्म है : गोल्डी बरेजा

Faridabad : सेक्टर-7 ए हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी व सर्वोदय अस्पताल के सौजन्न से निशुल्क स्वास्थय चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 5 सौ लोगों का ह्दय, पेट, बीपी, शुगर, ईसीजी व हडड्ी संबधित जांच की गई। इस अवसर पर आरडब्लूए प्रधान गोल्डी बरेजा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, और मानव सेवा इंसान का सबसे बड़ा धर्म है, इसी से सच्चे सुख की प्राप्ति होती है।

उन्होंने कहा कि मनुष्य के स्वास्थय पर ही उसका जीवन निर्भर करता है। मनुष्य का स्वास्थय जितना सही होगा उसका जीवन भी उतना ही लंबा होगा। उन्होनें कहा कि आज के तनावपूर्ण जीवन में लोगों को समय समय पर अपने स्वास्थय की जांच करवाते रहना चाहिए।

ताकि समय पर रोग का पता चल सके जिससे की उसका सही उपचार हो सके। गोल्डी बरेजा ने कहा कि हम ओग भी इस तरह के आयोजन सेक्टर-7 व सेक्टर-8 के अलग-अलग ब्लाकों में करवाते रहेगें। इस अवसर पर जितेन्द्र सूद,स्पर्श गेरा,माहित भल्ला,इन्द्र तलवार,एस.एस अरोड़ा, भूपेन्द्र चानना, जगदंबा प्रसाद, भारत अरोड़ा, मनीष गर्ग, शांता शर्मा व डॉ.वंदना कुमारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।