February 24, 2025

एचयूजे की फरीदाबाद कार्यकारिणी का गठन, देवेंद्र प्रधान व तिलक राज जनरल सेक्रेटरी नियुक्त

Faridabad/ Alive News: हरियाणा यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट (एचयूजे ) का गठन प्रदेश उपाध्यक्ष जे. बी. शर्मा की अध्यक्षता में फरीदाबाद कार्यकारणी का गठन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र कौशिक को प्रधान की कमान सौपी गई। इसके साथ सुरेश गौतम सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, दीपक शर्मा सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, तिलकराज शर्मा को जनरल सेक्रेटरी, के. एल गौतम कोषाध्यक्ष, आर. के यादव सहकोषाध्यक्ष, दीपक कथूरिया वरिष्ट सचिव, योगेश गौतम सचिव, यशपाल सिंह सचिव और पंकज अरोड़ा प्रचार सचिव को कार्यभार सोंपा गया।

इस बैठक में हरियाणा यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट फरीदाबाद इकाई से वरिष्ठ पत्रकार राजा खान, पूनम चौहान, विनीत त्रिपाठी, संदीप गोयल, विकास यादव, मुकेश ठाकुर, संजीव, दिनेश, संदीप, अजय, शफी शिद्दीकी, कमलेश, विकेश सिक्का के साथ सभी सम्मनित सदस्य मौजूद थे।