January 22, 2025

दिसंबर में आयोजित होगी एचटेट की परीक्षाएं

Haryana /Alive News: हरियाणा में एचटेट की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित होंगी। इसके लिए सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही परीक्षाओं के आयोजन से जुड़ी फाइल को अधिकारियों ने मंजूरी दे दी है।

दिसंबर के प्रथम सप्ताह दो या तीन दिसंबर को यह परीक्षा होने की सम्भावना है। बता दें कि हरियाणा शिक्षा विभाग में अध्यापकों के करीब 30 हजार से अधिक पद खाली हैं। जिन पर लम्बे समय से भर्ती नहीं हुई है। अब दिसंबर माह में होने वाली एचटेट परीक्षा के बाद पात्र अभ्यर्थी विभिन्न पदों पर निकाली जाने वाली भर्ती के लिए पात्र होंगे।