Faridabad/Alive News : सीबीएसई का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। जिसमें आइडील पब्लिक स्कूल लक्कडपुर फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल की 10वीं कक्षा के छात्र रितिक श्रीवास्तव ने 94.80 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल में टॉप किया है। इसके अलावा आर्शी आली और रिया भण्डारी ने 90.60 प्रतिशत, शुभम कुमार ने 90.40 प्रतिशत और विशाल पाल ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने अभिभावकों का व स्कूल का नाम रोशन किया।
इसके अलावा परीक्षा में अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा में विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल के चेयरमैन फूल चंद भड़ाना, प्रिंसिपल सुदेश भड़ाना ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ-साथ उन्होंने समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं की भी सराहना की। जिनके प्रयासों से स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। उन्होंने कहा कि यह टीम वर्क से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि वे अभिभावकों के भी आभारी हैं। जिन्होंने कोरोना काल में स्कूल के साथ सहयोग किया और स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर बच्चों के मनोबल को बनाए रखा।