December 24, 2024

डीएबी शताब्दी कॉलेज में “एच.आर स्टिंग मीट” का आयोजन

Faridabad/ Alive News: डीएबी शताब्दी महाविश्वविद्यालय के बीबीएम संकाय में “एच.आर स्टिंग मीट” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “एच.आर सक्सेस टॉक” संस्था की ओर से मोहम्मद मोहसीन के निर्देशन में आयोजन किया। गया इस कार्यक्रम में गोविंद सिंह नेगी निर्देशक “टैलेंट इंगेजमेंट” मुख्यवकत के रूप में मौजूद रहे।

उन्होंने विद्यार्थियों को साक्षात्कार में खुद को किस प्रकार प्रस्तुत करें, व किस तरह सहज रहकर किसी भी साक्षात्कार में खुद को व्यवस्थित करके चयनित हुआ जा सकता है. उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक रूप से खुद को तैयार करने के गुर भी सिखाए। इस कार्यक्रम बी. बी.ए कैम, बी.कॉम द्वितीय व तृतीय वर्ष के लगभग 200 विद्यार्थी शामिल हुए।

यह कार्यक्रम बीबीए डीन वीरेंद्र भसीन व कन्नू धींगड़ा के संयोजन में संपन्न हुआ. इस मौके पर बीबीए कोऑर्डिनेटर मुकेश बंसल, सुरभि, बिंदु राय सहित बीबीए संकाय के सभी प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।