January 23, 2025

कैसे करें डबल मास्किंग, क्या है सही तरीका? सूचना मंत्रालय ने बताए उपाय

New Delhi/Alive News : पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले कम तो हुए हैं, लेकिन अभी भी दो लाख से अधिक नए मरीज मिल रहे हैं और मरने वालों की संख्या में भी उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं और विशेषज्ञों द्वारा लोगों ये यह हमेशा से अपील की जाती रही है कि घर से बाहर निकलते समय अच्छे तरीके से लगातार मास्क लगाएं। हालांकि इस बार ‘डबल मास्किंग’ पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि डबल मास्किंग कैसे करें, इसका सही तरीका क्या है? 

दरअसल, डबल मास्किंग का मतलब होता है दो मास्क लगाना। लेकिन इसमें भी सवाल ये है कि आखिर कौन-कौन से दो मास्क लगाएं, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके, क्योंकि मास्क तो कई तरह के होते हैं, जैसे- सर्जिकल मास्क, कॉटन मास्क, एन-95 मास्क आदि। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि डबल मास्किंग कैसे करनी चाहिए, इसका सही तरीका क्या है? मंत्रालय ने सलाह दी है कि डबल मास्किंग के लिए पहले सर्जिकल मास्क पहनें, फिर उसके ऊपर एक और टाइट फिटिंग वाले कपड़े का मास्क पहनें। 

सर्जिकल मास्क नहीं है तो क्या करें? 
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक, अगर आपके पास सर्जिकल मास्क नहीं है तो एक साथ दो कॉटन मास्क पहन सकते हैं। चूंकि कई बार जिन लोगों के पास सर्जिकल मास्क होते हैं, वो उसे धोकर दोबारा भी इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन सरकार का कहना है कि सर्जिकल मास्क को कभी नहीं धोना चाहिए, ऐसे मास्क सिर्फ एक बार के इस्तेमाल के लिए होते हैं। 

हालांकि मंत्रालय का कहना है कि आमतौर पर सर्जिकल मास्क का एक ही बार इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन अगर उसे डबल मास्किंग में इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप उसे पांच बार तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप उस मास्क का एक बार इस्तेमाल करने के बाद सात दिन के लिए किसी सूखे जगह पर छोड़ दें, जिस पर सूरज की रोशनी पड़े। इसके बाद आप उसे डबल मास्किंग के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।