January 21, 2025

छठी से दसवीं कक्षा तक के छात्रों के रहने के लिए दी जाएगी छात्रावास की सुविधा : ममता शर्मा

Faridabad/Alive News: जिला कल्याण अधिकारी ममता शर्मा ने बताया कि जिला फरीदाबाद में सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जातीयां एव पिछड़े वर्ग कल्याण व अंत्योदय विभाग द्वारा फरीदाबाद में कक्षा छठी से दसवीं कक्षा तक के छात्रों के रहने के लिए छात्रावास की सुविधा दी जाएगी। जिसके लिए एक छात्रावास की आवश्यकता है। जो कि फरीदाबाद शहर व फरीदाबाद के आसपास में ही स्थित हो।

निम्नलिखित सुविधाओं वाला हो छात्रावास :-
6-7 कमरे या 2-3 बड़े हाल कमरे, 1 रसाई (भोजन तैयार करने के लिए), 3 लैट्रिन-बाथरूम (साफ-सुथरे और वेल-मेंटेंड)

छात्रावास के लिए आवश्यक शर्तेः
सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण, 24 घंटे बिजली और पानी की सुविधा साफ-सुथरे और वेल-वेंटिलेटेड कमरे अनुशासन और समय का पालन, फरीदाबाद व आसपास में स्थित हो

उन्होंने कहा कि आपके पास ऐसा कोई संपति है जो हमारी आवश्यकताओं को पूरा करती है, तो कृपया आपका नाम, फोन नंबर, आपका ईमेल व पता के साथ “जिला कल्याण अधिकारी, कमरा नंबर 408, चोथा तल, मिनी सचिवालय, फरीदाबाद फोन 0129-2385175 पर संपर्क करे।