January 10, 2025

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार से हवाबाज़ी, गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के एनआईटी में रहने वाले एक युवक के पास से देसी कट्टा बरामद किया गया है। साथ ही अवैध हथियार रखने की धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अर्पित फरीदाबाद के एनआईटी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को सराय ख्वाजा के एरिया से काबू किया है। आरोपी सोशल मीडिया पर देसी कट्टे से हवाबाजी कर रहा था।आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है।

आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी देसी कट्टा को तीन हज़ार रुपए में आगरा रेलवे स्टेशन से एक अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।