January 8, 2025

स्कूल के प्रधानाचार्य की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह

Faridabad/Alive News : एनआइटी तीन स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.परेश गुप्ता का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। डॉ. परेश गुप्ता ने 32 साल की सेवा के बाद स्कूल से सेवानिवृत्त हुए हैं।

इस अवसर पर राजनीतिक, प्रशासनिक और शिक्षा जगत की कई हस्तियाँ उपस्थित थीं। डॉ. परेश गुप्ता के परिवार के सदस्य और सम्बन्धी भी इस समारोह में शामिल हुए।

डॉ. परेश गुप्ता को उनकी सेवा के दौरान उनके समर्पण, जुनून और ईमानदारी के लिए जाना जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों और शिक्षा जगत के समक्ष एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है।

इस समारोह में डॉ. परेश गुप्ता को उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गईं।