January 18, 2025

साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने पर गृह मंत्रालय ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

Faridabad/Alive News : अनुसंधान के लिए फरीदाबाद पुलिस के दो पुलिसकर्मियों को गृह मंत्रालय की तरफ से एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन से सम्मानित कर फरीदाबाद पुलिस का नाम रोशन किया है। गृह मंत्रालय की तरफ से सम्मानित किए गए इन दो पुलिसकर्मियों में फरीदाबाद के साइबर थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत तथा पुलिस आयुक्त प्रवाचक सब इंस्पेक्टर योगेश का नाम शामिल है जो इससे पहले साइबर पुलिस स्टेशन में टेक्निकल ऑफिसर के रूप में तैनात थे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मेडल प्राप्त करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। पूरे देश में 151 पुलिसकर्मियों को गृह मंत्रालय की तरफ से सम्मानित किया गया है। जिसमें से हरियाणा के 4 पुलिसकर्मी शामिल हैं जिनमें से 2 पुलिसकर्मी फरीदाबाद पुलिस में तैनात है। इंस्पेक्टर बसंत तथा सब इंस्पेक्टर योगेश ने साइबर ठगी के मामलों में बेहतरीन कार्य किया है।

फरीदाबाद के साइबर ठगी के 68 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जिसमें साइबर पुलिस ने देश के विभिन्न राज्यों से 222 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने I4C की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में साइबर ठगी की 4163 वारदातों में संलिप्त पाए गए हैं। गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधी मुख्यत झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली एनसीआर एरिया से संबंध रखते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से साइबर पुलिस ने करीब 1 करोड में कैश तथा 27.61 करोड़ कीमत के RoSCTL लाइसेंस बरामद किए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि फरीदाबाद पुलिस नागरिकों को साइबर ठगी से बचाने का हर संभव प्रयास करती है परंतु इसके साथ ही यह आवश्यक है कि नागरिक भी साइबर ठगों को पहचाने तथा उनसे बचने के लिए खुद भी जागरूक हो ताकि वह उनका शिकार होने से बच सकें।