December 25, 2024

रक्तदान कर होमगार्ड जवानों ने नव वर्ष का किया स्वागत

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद की यातायात पुलिस ने रक्तदान शिविर का आयोजन करके नववर्ष का स्वागत किया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार का सामाजिक कार्य करना नए साल का स्वागत करने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है। एक और जहां शहरवासी आतिशबाजी करके, पटाखे चलाकर, केक काटकर या शराब पीकर नए साल का स्वागत करते हैं।

वहीं, यातायात पुलिस रक्तदान करके लोगों को एक नया जीवन देने का प्रयास कर रही है। मनुष्य द्वारा किया गया रक्तदान किसी व्यक्ति की जान बचाने में मदद करता है। दुर्घटना में घायल हुए, डेंगू या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को रक्त की बहुत आवश्यकता होती है। जिसके लिए विभिन्न ब्लड बैंको द्वारा आमजन से रक्तदान करने का आग्रह किया जाता है।