January 22, 2025

सीएमए द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित, हर्षोल्लास से मनाया रंगोत्सव

Faridabad/Alive News: सीएमए फरीदाबाद चैप्टर दी इंस्टीट्यूट आफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन सेक्टर 78 नजदीक ओमेक्स वल्र्ड स्ट्रीट नहर पार स्थित क्रिकेट ग्राउंड में किया गया। इस समारोह की शुरुआत फरीदाबाद चैप्टर चेयरमैन लागत लेखाकार वरुण सुखीजा ने क्रिकेट मैच के आयोजन के साथ की ओर सभी मेंबर्स और विद्यार्थियों को होली की शुभकामनाएं दी।

इस होली मिलन समारोह में सीएमए फरीदाबाद चैप्टर चेयरमैन सहित कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ जिले भर के कई सीएमए की प्रैक्टिस कर रहे मेंबर्स ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में क्रिकेट मैच, बैडमिंटन मैच, फुटबॉल एवं अन्य गेम्स का आयोजन किया गया।

चेयरमैन सीएमए वरुण सुखीजा, सीनियर मेंबर्स, सीएमए एमआर हांडा और सीएमए आरके तनेजा के साथ कमेटी के सदस्य बृजेश उपाध्याय, सचिन कथूरिया और साथ ही नॉर्थन रीजनल काउंसिल से आए हरकेश तारा पूर्व चेयरमैन, उपाध्यक्ष सीएमए मनीष कांडपाल के अलावा पूर्व काउंसिल मेंबर एवं वरिष्ठ सीएमए नवनीत जैन मौजूद रहे।

इसके साथ ही यंग मेंबर्स सीएमए की प्रैक्टिस कर रहे सौरभ, राघव, भूपेंद्र, सुमित, अनिल, दीपक, तरुण वर्मा, सोहन, सीए आरुष गुप्ता, सीए योगेश सिंह, सीए विजय चौधरी सहित कई अन्य मेंबर्स के अलावा विद्यार्थी भी पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ इसमें शामिल हुए।