December 31, 2024

स्वर मंदिर कलाश्रम द्वारा होली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Alive News/ Faridabad,21 March: स्वर मंदिर कलाश्रम द्वारा आई.पी.कालोनी ब्रांच में होली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से समाजसेवी सचिन शर्मा, पूर्वांचल जन कल्याण समिति इंद्रप्रस्थ कालोनी के अध्यक्ष एल.एस.के अबष्टा, अशोक पाण्डे, मीना पाण्डे, मुकेश कथूरिया, संदीप भूटन, डा. सुनील, अंकित सप्रा आदि उपस्थित थे।

इस मौके पर सचिन शर्मा ने कहा कला वह माध्यम है जिससे हम अपनी पहचान बना सकते है। उन्होंने कहा कि स्वर मंदिर कलाश्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चे एक अच्छे कलाकार के रूप में आगे आ रहे है जो कि फरीदाबाद के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर होली गीत भूमिका ने गाकर आये हुए अतिथिगणों व उपस्थितजनों केा मंत्रमुगध कर दिया। लक्ष्मी गुप्ता ने रंगी सारी गुबादी गाकर होलीनुमा माहौल बनाया। प्रदीप ने होरी खेले खुलीरा, धीरज ने रंग बरसे, लक्ष्मी रानी ने आज्ञा न चले गाकर दर्शकों का मन रंगा रंग कर दिया जहां नन्हे मुन्ने कलाकारों ने गीतों के माध्यम से अपना रंगा जमाया वही नृत्य में भी नन्ंहे मुन्ने कलाकारों ने समांबाधा भूमि, सोम्या, टिकिशा और नंदनी शर्मा ने अपने मधुर स्वर से जो गीत प्रस्तुत किया उससे सुनकर सभी ने तालियों की गडगडाहट से पूरा हॉल को गुंजा दिया। कलाश्रम के संचालक मीना पाण्डे और संस्था के निर्देशक ओर संगीत गुरू राकेश शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि भारतीय कला को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाये और खासकर उन बच्चों को अवश्य ही इस कला के लिए प्रेरित करे जिनमें कला छुपी जरूर है पर वह उसे आगे नहीं ला पा रहे है।