November 5, 2024

महादेव देसाई विद्यालय में एच.आई.वी. सेमिनार का आयोजन

Faridabad : आज महादेव देसाई वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-16  फरीदाबाद (हरियाणा) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ( N.S.S UNIT ) के प्रोग्राम अधिकारी एन.एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी एम एन मिश्रा के द्वारा एच.आई.वी. / एड्स के बारे जानकारी व बचाव संबंधी एक कार्यशला व सेमिनार का आयोजन स्कूल परिसर में  किया गया| इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के जिला संयोजक सुशील कणवा मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे । सुशील कणवा ने स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को एच.आई.वी. / एड्स के बारे विस्तार से बताकर विद्यार्थियों को इस अभियान तेज करने के लिये निवेदन किआ । मुख्य वक्ता सुशील कणवा ने बताया की यह बिमारी किस प्रकार होती हें और कैसे इंसानो में फैलती है उन्होने कहा की इस बिमारी का  इलाज केवल और केवल इसकी जानकारी व बचाव है अगर समय रहते इस बिमारी के बारे जानकारी मिल जाये तो ही इस बिमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है । सुशील कणवा ने बताया की  एच.आई.वी पीड़ित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध ,एच.आई.वी  पीड़ित गर्भवती माता से पैदा होने वाले नवजात  शिशु ,नशेड़ियों द्वारा नशे  के लिए एक ही इंजेक्शन की सुई का इस्तेमाल करना व एच.आई.वी इन्फेक्टेड रक्त जरूरतमंद को चढ़ाना इस बीमारी के फैलने के मुख्य कारण है । सुशील कणवा ने वर्कशॉप में बताया की 85 प्रतिशत लोगो को यह बीमारी असुरक्षित यौन संबधो के कारण  होती है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल नीलम शर्मा ने भी विद्यार्थियों से कहा की आप खुद जागरूक रहकर अपने आस पास को भी जागरूक कर इस बिमारी से खुद बचने व औरो को भी जागरूकता के माध्यम से बचाने की कौशिश करनी होगी तभी स्कूल की एन.एस.एस. इकाई की यह मुहीम कामयाब होगी | कार्यशाला के उपरान्त एन.एस.एस इकाई के प्रोग्राम अधिकारी एम एन मिश्रा  के नेतृत्व में स्वयंसेवको द्वारा एच.आई.वी. / एड्स जागरूकता रैली भी निकाली गयी जिसको राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के जिला संयोजक व मुख्य वक्ता सुशील कणवा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | यह रैली स्कूल परिसर से निकलकर सैक्टर-16 A की मार्किट से होती हुई वापिस स्कूल परिसर पहुंची । स्वयंसेवको ने एच.आई.वी. / एड्स से जानकारी व बचाव संबंधी नारे लगाए । इस अवसर पर एन.एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा रानी मेट्रो स्कूल,डॉक्टर शिवकुमार तिलपत स्कूल, रविंदर मनचन्दा, डॉक्टर रुद्रदत्त शास्त्री ओल्ड फरीदाबाद, भगवत दयाल व विद्यालय परिवार से वरिष्ठ भौतिकी प्रवक्ता वाइ के त्यागी, वरिष्ठ रसायन प्रवक्ता योगेंदर फोर, कमलेश मुंझाल, नरेश खुराना, एस एन यादव, दुष्यंत चपराना, भगवन सहाय आदि उपस्थित थे